देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है. इस दौरान बीजेपी नेता और सांसद गौतम गंभीर दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में वोट डालने पहुंचे. जहां उन्होंने अपना मतदान किया. इससे पहले नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज भी मतदान करनें पहुंची थीं. गंभीर और बांसुरी के अलावा दिल्ली में एक मतदान केंद्र पर आम आदमी पार्टी की नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी भी वोट डालने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने यहां मतदान किया.
याद रहे कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. जिनमें 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 3 सीटों पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा है. वहीं, बीजेपी एनडीए गठबंधन के तहत अकेले सातों सीट पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस से कन्हैया कुमार और बीजेपी से बांसुरी स्वराज की किस्मत दांव पर है. बता दें कि छठे चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र साशित प्रदेशों में आज यानी 25 मई को वोटिंग की जा रही है. इसमें हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं.