छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान बीजापुर में हुए ब्लास्ट में CRPF का एक जवान घायल हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीजापुर के गलगम इलाके में एरिया डोमिनेशन के दौरान यूबीजीएल सेल ब्लास्ट में सीआरपीएफ 196 बटालियन का एक जवान घायल हो गया. बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठबेड़ हुई थी.