Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 में अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने पहली बार अमरोहा में एक साथ मंच साझा किया. अखिलेश यादव के बाद भाषण देने आए राहुल गांधी ने जाति जनगणना से लेकर महंगाई बेरोजगारी, किसान और नौजवान सबकी बात की.
उन्होने कहा " देश की जनता का मालूम होना चाहिए कि उनकी कितनी भागीदारी है. हिंदुस्तान का एक्स-रे करवा दो. जातीय जनगणना हिंदुस्तान का एक्स-रे है. सरकार आते ही हम जातीय जनगणना का काम शुरू कर देंगे.
राहुल ने कहा, "जातीय जनगणना से सबको पता चल जाएगा कि आप कितने हैं" उन्होने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस है.
राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा कर रहा है, बीजेपी ने कहा कि चुनाव जीतने पर संविधान बदल देगी. हालांकि उन्होने कहा कि दुनिया में कोई शक्ति नहीं जो संविधान को बदल सके. मोदी सरकार पर ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि "एक तरफ आपका ध्यान भटकाते हैं, दूसरी तरफ हिन्दुस्तान का पूरा धन 20-25 लोगों को देते हैं, बीजेपी ने अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किये, 25 साल मनरेगा का पैसा दिया जा सकता है इससे"
राहुल गांधी ने कहा "गरीबी के बारे में क्या करने जा रही है बेरोजगारी के बारे में इंडिया गठबंधन क्या करने जा रही है ये बता रहा हूं. सबसे पहले गरीबी की बात करते हैं. नरेन्द्र मोदी जी ने लाखों करोड़ों रुपए अमीरों को दिए लेकिन जितना पैसा उन्होने अमीरों को दिए उतना ही हम गरीबों को देंगे."
उन्होने कहा कि "महालक्ष्मी योजना शुरू करेंगे, देश के गरीबों के लिस्ट बनाएंगे, हर गरीब परिवार की महिला को 1 लाख रुपए सालाना देंगे. राहुल ने कहा "आंगनबाड़ी, आशा की महिलाओं का वेतन दोगुना करेंगे, भारत सरकार में 30 लाख खाली पोस्ट हैं, 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे. सेना में अग्निवीर योजना खत्म करेंगे. सेना को नहीं चाहिए अग्निवीर योजना.