Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच बिहार (Bihar) में मतदान की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. यहां गर्मी के चलते 5 बजे की जगह अब 6 बजे मतदान होगा. बता दें कि बिहार की पांच सीटों कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, भागलपुर और बांका में मतदान किया जा रहा है.
Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू, 88 सीटों पर हो रही वोटिंग
बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में 88 सीटों पर मतदान जारी है. इससे पहले 19 अप्रैल को 102 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान किया गया था. हालांकि इस दौरान धीमी वोटिंग ने राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग की भी चिंताए बढ़ा दी थी.