एक तरफ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है तो दूसरी तरफ हिंसा और EVM पर बवाल मचा है. बवाल मचने की तस्दीक समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए सिलसिलेवार कई पोस्ट करते हैं. सपा ने पोस्ट किया, "मैनपुरी लोकसभा के करहल में बूथ संख्या 255 पर भाजपा समर्थकों द्वारा पुलिस एवं सपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा, झगड़े का हो रहा प्रयास... संज्ञान ले चुनाव आयोग और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."
एक अन्य पोस्ट में शिकायत करते हुए लिखा "किशनी में बूथ संख्या 142 पर भाजपा के लोगों द्वारा पोलिंग डंप करने का हो रहा प्रयास, पुलिस पर बना रहे दबाव... मैनपुरी लोकसभा के नानामऊ, सेक्टर 41 के बूथ संख्या 386 पर ईवीएम मशीन खराब होने से लोग मतदान नहीं कर पा रहे हैं और मैनपुरी लोकसभा के किशनी में सेक्टर कुशमरा के बूथ संख्या 141, 142, 143 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंटों को भगाया जा रहा है."
Mayawati Appeal To Voters: 'भविष्य संवारने का लोकतांत्रिक अवसर कतई नहीं गंवाना है', मायावती की अपील