Lok Sabha Election: दिल्ली की सभी 7 सीटें, हरियाणा की सभी 10 सीटों के साथ साथ बिहार-पश्चिम बंगाल की 8-8 सीट, ओडिशा की 6 सीटों समेत 8 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी इसके लिए चुनाव प्रचार 23 मई की शाम को थम गया.
इस चरण में जम्मू कश्मीर का अनंतनाग- राजौरी संसदीय क्षेत्र भी शामिल है क्योंकि यहां तीसरे चरण के बजाए छठे चरण के लिए स्थगित कर दिया गया था. इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी, मनोज तिवारी, निरहुआ, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती सईद, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा
2019 में इन 58 सीटों में से 40 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. वहीं दूसरे स्थान पर बीएसपी थी जिसके खाते में 4 सीटें गई थीं जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.
पिछले चुनाव में इन 58 सीटों पर कुल 64.22% फीसदी वोट पड़े थे। सबसे ज्यादा 84.59 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ था. वहीं, सबसे कम 8.98 फीसदी मतदान जम्मू-कश्मीर में दर्ज किया गया था.
ये भी देखे : Lok Sabha Election: मैं होता तो पाकिस्तान से करतारपुर साहिब लेकर रहता- पीएम मोदी