Lok Sabha Election: बीजेपी ने 7 चरणों में हुए चुनाव की समीक्षा और नतीजों की तैयारी के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर अहम बैठक की. बैठक के बाद बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने बताया, "कल की मतगणना और चुनाव की समीक्षा की एक बैठक हुई.
चुनाव में 7 चरणों में क्या वोटिंग रही उस पर चर्चा हुई...आने वाले कल जब मतगणना होगी तो पूरे देश और प्रदेश के मतगणना की रचना जो पार्टी की ओर से लगनी चाहिए जिस प्रकार सभी बूथ पर काउंटिंग एजेंट समय पर पहुंचे, कही पर कोई दिक्कत हो तो पार्टी के पदाधिकारी ध्यान दें. चुनाव की समीक्षा और काउंटिंग की तैयारी पर हमने आज चर्चा की."
उन्होने कहा कि काउंटिंग एजेंट सही समय पर पहुंचे, काउंटिंग को लेकर कोई शंका है तो पदाधिकारी ध्यान दें, चुनाव की समीक्षा और नतीजों की पूरी तैयारी पहले से हो जानी चाहिए ये भी गाइडलाइंस जारी की गई