Lok Sabha Election: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "ये एग्जिट पोल मोदी का पोल है. जनता के एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन जीत रही है. कम से कम 295 सीटें INDIA गठबंधन जीत रहा है.
उन्होने कहा कि "बिहार में मीडिया का जो एग्जिट पोल है उसमें बिहार में 14 फीसदी का फायदा दिखाया गया है वहीं एनडीए का 6-7 फीसदी घाटा दिखाया गया है. इससे भी पता चल रहा है कि इंडिया गठबंधन जीत रहा है. उन्होने कहा कि 2020 में जो धांधली हुई थी, इस बार बिहार की जनता उस धांधली को बर्दाश्त नहीं करेगी।"
देखें : लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 पर लेटेस्ट अपडेट जानें....कौन मारेगा बाजी?