Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्नौज में अखिलेश यादव के पक्ष में रैली की इस दौरान अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद रहे. राहुल गांधी ने कहा कि "चाहे कुछ भी हो नरेन्द्र मोदी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा" राहुल ने कहा कि "यूपी में बीजेपी की सबसे बड़ी हार होने जा रही है".
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "INDIA गठबंधन और अखिलेश यादव की यहां जीत होगी। मैं आपको लिखकर देता हूं कि उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन का तूफान आने वाला है।आप लिखकर ले लें कि भाजपा की सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने वाली है क्योंकि देश को राह उत्तर प्रदेश दिखाता है... जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है..."
उन्होने कहा, "10 साल नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया लेकिन अब उन्होंने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया... उन्हें ये भी मालूम है कि अडानी कौनसे टेम्पो में और कैसे पैसा भेजते हैं, लगता है टेम्पो वाला अनुभव प्रधानमंत्री का निजी अनुभव है..."