कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी छठे चरण की वोटिंग के बीच वोटर्स से अपील की है. खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- "प्रिय देशवासियों, लोकतंत्र और संविधान को सुरक्षित करने का ये संघर्ष अपने आख़िरी दो चरणों में आ गया है. आज छठे चरण का मतदान है और वोट जरूर देना है. एकता, न्याय और रोजमर्रा के ज़रूरी मुद्दों पर वोट डालिए. नफ़रत, जुमलों और ध्यान भटकाने की राजनीति के ख़िलाफ़ वोट डालिए."
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे लिखा, EVM पर बटन दबाने से पहले ज़रा सोचिए, क्या आपको न्याय संगत राजनीति नहीं चाहिये? ऐसी आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा जिसमें युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय के तहत हम एक प्रगतिशील व समावेशी भारत का निर्माण करें, अगर चाहिए तो, 6 राज्यों व 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में जो 58 सीटों पर लोग वोट दे रहें हैं वो ऐसे भारत के निर्माण के लिए वोट ज़रूर करें."
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में इन दिग्गजों का जोश भी है काफी हाई...