उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा. सीएम योगी ने पाकिस्तान का नाम लेकर विपक्षी दलों को घेरा और बीजेपी सरकार की पीठ थपथपाई.
सार्वजनिक सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "एक तरह भारत 4 वर्ष से 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सौगात दे रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान कटोरा लेकर दुनिया के अंदर भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा है... ये परिवर्तन है कि अच्छा नेतृत्व होता है तो देश बुलंदियों तक पहुंचता है और गलत लोग चुने जाते हैं तो पाकिस्तान जैसी हालत हो जाती है."
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी रैली के दौरान पाकिस्तान का नाम लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साध चुके हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान रैलियां करते हुए राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया AAP से इस्तीफा, पिछले दिनों पड़ा था ED का छापा