शिवसेना ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है. लोकसभा चुनाव के लिए जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार का नाम भी शामिल है. हाल ही में शिवसेना ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना नाम और पार्टी का चुनावी चिन्ह तीर-कमान मिला था. टॉप कोर्ट ने एकनाथ शिंदे गुट को ही असली शिवसेना बताया था. अहम ये है कि साल 2022 में शिवसेना दो गुटों में बंटी थी.
वहीं बुधवार को शिवसेना (UBT) ने अपने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने लिस्ट जारी होने के बाद मीडिया से बातचीत की थी और बीजेपी पर जमकर निशाना था.
Arunachal Pradesh में सिर्फ एक वोटर के लिए 39 KM का सफर तय करेंगे चुनाव अधिकारी