प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस की तुलना करेले से की और कहा, "उसे घी में तला जाए या फिर शक्कर में घोला जाए, वह कड़वा ही रहता है, कांग्रेस कभी नहीं बदल सकती." उन्होंने देश के सामने मौजूद सभी समस्याओं के लिए कांग्रेस पार्टी को दोषी ठहराया. लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आगामी चुनाव को ‘स्थिरता बनाम अस्थिरता’ की लड़ाई करार दिया और कहा, "एक तरफ उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार देशहित में कड़े फैसले ले रही है, वहीं विपक्षी गठबंधन का लक्ष्य ‘सत्ता पाओ और मलाई खाओ’ का है."
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े को ‘नकली’ बताया और उस पर कथित तौर पर सनातन विरोधी व देश के विभाजन की बात करने वाले द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के साथ गठबंधन करने का आरोप लगाया. PM मोदी ने कहा, ‘‘साल 2024 का लोकसभा चुनाव स्थिरता बनाम अस्थिरता के बीच का चुनाव है... एक ओर भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन है, जिसका ध्येय है कि देश के लिए कड़े फैसले लो, बड़े फैसले लो... वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन है, जिसका मंत्र है- जहां भी सत्ता पाओ, खूब मलाई खाओ.’’
PM मोदी ने कांग्रेस को देश के सामने मौजूद सभी समस्याओं के लिए दोषी ठहराया और भीड़ से पूछा, ‘‘धर्म के आधार पर देश के बंटवारे का जिम्मेदार कौन था? ... कश्मीर, नक्सलवाद जैसे मुद्दों के लिए कौन जिम्मेदार? वह कौन थे जिन्होंने राम मंदिर निर्माण की राह में रोड़े अटकाए और भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया? राम मंदिर (उद्घाटन) के निमंत्रण को किसने ठुकराया?’’
PM मोदी बोले, 138 साल पुरानी पार्टी ने अपने कर्मों के कारण लोगों का समर्थन खो दिया है और हाल ही में जारी इसके घोषणापत्र में विभाजन समर्थक मुस्लिम लीग की छाप है...कांग्रेस 10 साल से सत्ता से बाहर है और हम देश के सामने मौजूद सभी समस्याओं को हल करने में सक्षम रहे हैं."
Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल को मिलेगी राहत? मंगलवार को HC देगा अहम फैसला