4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों का एलान होने वाला है. सभी न्यूज़ चैनल्स के एग्जिट पोल के अनुसार NDA को देश में प्रचंड बहुमत मिल सकता है.देश में अब कई जगह पीएम मोदी की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है.
यूपी के प्रयागराज में किन्नर समाज के लोगों ने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत की कामना करते हुए अनुष्ठान किया. किन्नरों ने पीएम बीजेपी की जीत के लिए भगवा कपड़े पहन कर 'अनुष्ठान' किया. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एग्जिट पोल के बाद यूपी के प्रयागराज में किन्नर समाज के लोगों ने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत की कामना करते हुए अनुष्ठान किया.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए किन्नरों ने कहा, "हमारे समाज ने खास पूजा की. एग्जिट पोल में जो जीत दिख रही है. उसके बाद हमने ये खास अनुष्ठान किया. पीएम मोदी इस चुनाव में जीतने जा रहे हैं. हमने इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर पर मिठाई खिलाई. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का प्रचंड रूप से विकास होगा".
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में धार्मिक रामलीला कमेटी के द्वारा पदाधिकारी, दानदाताओं, एवं सदस्यों ने मंगलवार को आने वाले लोक सभा चुनाव के नतीजों के लिए बाबा गंगनाथ जी बड़ा बाजार अमरोहा में हवन कार्यक्रम किया. जिसमें 18 वे लोकसभा वर्ष 2024 में एनडीए की 400 प्लस सीटों की बहुमत वाली सरकार एवं चौधरी कंवर सिंह तंवर के पुनः 09 अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनने के लिए ईश्वर से प्रार्थना एवं हवन किया गया.
जिसमें मंदिर श्री बाबा गंगा नाथ जी के पुजारी अनुज शास्त्री द्वारा पूरे विधि विधान से हवन एवं पूजन के कार्यक्रम को सफल बनाया गया.जिसमें सर्वप्रथम नवग्रह की पूजा कराई गई, तत्पश्चात हवन प्रारंभ हुआ.जहां सभी ने मिलकर हवन में आहुति दी और आरती कर भगवान श्री राम से प्रार्थना करते हुए अपने इस कार्यक्रम को पूर्ण किया.
कौन जीतेगा कौन हारेगा इसे लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. इसी बीच पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर में एक नामी मिठाई दुकान में भी मिठाई के रूप में राजनीतिक स्वरूप देखने को मिल रहा है. मिठाई दुकान में मुख्य रूप से इस बार दो राजनीतिक पार्टियों के रंग और चुनाव चिन्ह को लेकर मिठाई तैयार की गई है. जिसे लेकर मिठाई खाने वाले लोगों के साथ ही उक्त राजनीतिक दलों के लोगों में काफी उत्साह है.
जबलपुर में मतगणना की तैयारियों के बीच भाजपा कार्यालयों में जीत की लड्डू की तैयारी भी जोरो-शोरों से चल रही है. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भाजपा कार्यालय में बूंदी के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं. मोदी मिठाई नाम से बनाए जा रहे लड्डू को लेकर भाजपा कार्यालय में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. उत्साहित जबलपुर उत्तर मध्य विधायक अभिलाष पांडे खुद लड्डू बनानी शुरू कर दी.
लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. नतीजों से पहले 1 जून को एग्जिट पोल आए. एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनती दिख रही है. एबीपी सी वोटर के सर्वे में एनडीए को 353 से 383 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 152-182 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, अन्य के खाते में 4-12 सीटें जाती दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें: EXIT Poll की पूरी A,B,C,D...कब, कहां और कैसे हुई थी शुरुआत?