लोकसभा चुनाव 2024 में देश ने किसके हाथों सत्ता की बागडोर सौंपी है, ये तस्वीर महज कुछ घंटों बाद ही साफ हो जाएगी लेकिन नेताओं के दावे जस के तस बने हुए हैं और पूजा-अर्चना में जुटे हैं.
चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वहीं बीजेपी अपनी जीत को लेकर इतनी आश्वस्त है कि भाजपा मुख्यालय में तैयारियां जोरों पर हैं. यकीन न हो तो इन तस्वीरों को ही देख लीजिए.
इस बीच देशभर के काउंटिंग सेंटर्स पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हरियाणा के नूंह में तो मतगणना के मद्देनजर काउंटिंग सेंटर्स के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू है.
देखें लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 पर लेटेस्ट अपडेट, मतगणना शुरू जानें....कौन मारेगा बाजी?