देश में किसकी सरकार बनेगी और किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? यह आज शाम तक साफ हो जाएगा. लोकसभा चुनाव में देश की 543 सीटों पर रुझान आने लगे हैं. एग्जिट पोल के अनुमान की तुलना में इंडिया ब्लॉक कड़ी लड़ाई में देखा जा रहा है.
लोकसभा चुनाव के बाद आज सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना के रुझानों में फिलहाल I.N.D.I.A गठबंधन आगे चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की वाराणसी सीट से आगे चल रहे हैं. राहुल गांधी ने रायबरेली सीट पर बढ़त बनाई हुई है.अखिलेश यादव भी अपनी सीट कन्नौज पर आगे चल रहे हैं. राजनाथ सिंह अपनी लखनऊ सीट पर आगे चल रहे हैं. इलाहाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी भी अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के उज्ज्वल रमण सिंह से आगे हैं.