देश में किसकी सरकार बनेगी और किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? यह आज शाम तक साफ हो जाएगा. लोकसभा चुनाव में देश की 543 सीटों पर रुझान आने लगे हैं. एग्जिट पोल के अनुमान की तुलना में इंडिया ब्लॉक कड़ी लड़ाई में देखा जा रहा है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए को 297 से ज्यादा सीटें मिल गई हैं. इंडिया ब्लॉक भी 228 का आंकड़ा पार कर गया है. एनडीए की सरकार बनती है तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम बनने का रिकॉर्ड बनाया है.
उत्तराखंड में पांचों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.अल्मोड़ा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा 1 लाख 39 हजार 796 वोटों से आगे वहीं पौड़ी सीट से अनिल बलूनी 72 हजार 168 वोटो से आगे हैं. नैनीताल सीट से अजय भट्ट 2 लाख 24 हजार 784 वोटों से आगे हैं. हरिद्वार सीट से त्रिवेन्द्र रावत 42 हजार 955 वोटो से आगे हैं. टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह 97 हजार 296 वोटों से आगे हैं.
मथुरा सीट हेमा मालिनी आगे हैं. 11 बजे तक हेमा मालिनी देओल करीब 1 लाख वोटों से आगे चल रही हैं.इस बार 2024 में मथुरा में 49.49 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं 2019 में 61 फीसदी मतदान हुआ था.
बात यदि कर्नाटक लोक सभा सीट की करें तो कर्नाटक में कुल लोकसभा सीटें है.जिसमे से बीजेपी 16 सीट पर दर्ज करवा चुकी है. वहीं कांग्रेस के खाते में 10 सीटें गई हैं. बता दें कि कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटें हैं. यहां पर 2 चरणों में मतदान हुए. दोनों चरणों में 14-14 सीटों पर मतदान कराए गए थे. कुल सीटों में से 25 सीटों पर भाजपा और 3 सीटों पर जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार चुनाव लड़े हैं. इस राज्य में वोटिंग भी काफी जमकर हुई थी. एनडीए का मुख्य मुकाबला कांग्रेसी उम्मीदवारों से है. यहां की 28 सीटों में से 5 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं. यहां भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) के साथ गठबंधन में कर्नाटक में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ी है. पिछले लोकसभा चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में थी.
आंध्र प्रदेश में भी बीजेपी को फायदा होता दिख रहा है.आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों में से 16 सीटों पर TDP को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है.वहीं बीजेपी को 3 और जनसेना पार्टी को 2 सीटें मिली हैं.
ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटों पर भी काउंटिंग जारी है. ओडिशा से बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. ECI के मुताबिक, यहां भी बीजेपी 19 सीटों के साथ लीड कर रही है. बीजू जनता दल मात्र 1 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 1 सीट पर लीड कर रही है.
लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 33 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. रुझानों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के उम्मीदवार सबसे ज्यादा 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.