Lok Sabha Election : एमपी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और रतलाम से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल महालक्ष्मी योजना को लेकर अजीब बयान दिया है.
उनका कहना है कि केन्द्र में हमारी सरकार बनने पर गरीब परिवार की महिलाओं को मिलेंगे 1 लाख रुपए सालाना और दो बीवियां होने पर मिलेंगे दो लाख रुपए सालाना...
ये भी देखे : Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हैदराबाद में किया बस का सफर, सीएम रेवंत रेड्डी भी रहे मौजूद
एमपी कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने भूरिया के बयान का समर्थन किया है. उनका कहना है कि 'भूरिया जी ने अभी एक शानदार घोषणा की है कि दो पत्नियों वाले व्यक्ति को दोगुनी (1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता) मिलेगी.'
कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुसार, महालक्ष्मी योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाली महिलाओं को इस कैटेगरी से बाहर निकलने तक 8500 रुपये प्रति माह मिलेंगे, जो सालाना 102000 होंगे
बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बीजेपी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली यूपीए सरकार में आदिवासी मामलों के केन्द्रीय मंत्री रहे कांतिलाल भूरिया के खिलाफ चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
ये भी देखे : Lok Sabha Elections 2024: 100 मीटर की दूरी, सिर्फ 17 मिनट; बीजेपी नेता ने लगाई दौड़