Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने पश्चिमी दिल्ली से AAP उम्मीदवार महाबल मिश्रा (Mahabal Mishra) के समर्थन में पश्चिमी दिल्ली में रोड शो किया. इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने रोड शो में कहा, "मैं आपसे तानाशाही के खिलाफ वोट करने की अपील करती हूं"
सुनीता केजरीवाल बोलीं, "आपके मुख्यमंत्री शेर हैं"
सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'आपके मुख्यमंत्री शेर हैं और वह किसी से डरने वाले नहीं हैं. बता दें कि सुनीता केजरीवाल का यह दूसरा रोड शो है. रोड शो से पहले आई लव केजरीवाल और जेल का जवाब वोट से के पोस्टर लगाए गए हैं.