लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन का थीम सॉन्ग जारी किया गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये थीम सॉन्ग रिलीज हुआ. बता दें कि बुधवार को यूपी के गाजियाबाद में राहुल-अखिलेश ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दोरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ANI को दिए पीएम मोदी के इंटरव्यू पर भी निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, "कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने ANI को एक बहुत लंबा इंटरव्यू दिया... यह स्क्रिप्टेड था, लेकिन यह फ्लॉप शो था, प्रधानमंत्री ने इसमें चुनावी बॉन्ड को समझाने की कोशिश की... प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनावी बॉन्ड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए, राजनीति को साफ करने के लिए लाया गया, अगर ये सच है तो सुप्रीम कोर्ट ने उस व्यवस्था को क्यों रद्द कर दिया और दूसरी बात अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने भाजपा को पैसा देने वालों के नाम क्यों छुपाए."
राहुल गांधी ने कहा, "आपने उन तारीखों को क्यों छुपाया जिस दिन उन्होंने आपको पैसे दिए थे?... यह दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है। भारत के सभी कारोबारी इस बात को समझते और जानते हैं और प्रधानमंत्री चाहे कितनी भी सफाई दे दें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं."
UP: अखिलेश के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी, 'ये विचारधारा की लड़ाई है'