Lok sabha Election: एमपी के होशंगाबाद में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया, लेकिन हमने बाबा साहेब को नई पहचान दिलाई. कांग्रेस के घोषणापत्र पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में खतरनाक वादे किए गये है.
उन्होने कहा कि विपक्षी गठबंधन देश को मजबूत नहीं कर सकता. उन्होने कहा कि दुनिया के लिए शक्तिशाली भारत जरूरी है.पीएम मोदी ने कहा कि "आजादी के अनेक दशक तक कांग्रेस के एक ही परिवार ने सीधे या रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई है.
इसी परिवार ने देश में आपातकाल या इमरजेंसी लगाई थी। कांग्रेस ने देश भर में लोकतांत्रिक सरकारों को जब मर्जी पत्तों के महल की तरह गिरा दिया। कांग्रेस ने अपने हिसाब से इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा और जो मन किया वो लिखवाया और खुद का ही महिमामंडन करवाया. कांग्रेस की मानें तो लोकतंत्र तब ठीक चल रहा था, फलफूल रहा था. लेकिन जैसे ही गरीब घर का बेटा प्रधानमंत्री बना वैसे ही कांग्रेस अफवाह फैलाने लगी कि मोदी आया है, संविधान और लोकतंत्र पर खतरा हो जाएगा.
कांग्रेस वालों को पता नहीं है. ये बाबासाहेब का जो संविधान है, उसके कारण तो मोदी यहां पहुंचा है. "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होशंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज देश के इतिहास का बहुत बड़ा दिन है. आज संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती है. उनकी जन्मस्थली महू यहां से ज्यादा दूर नहीं है. महू में उनका घर हो या देश-विदेश में वे जहां भी रहे, उन स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य भाजपा सरकार को मिला है। जो सम्मान कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कभी नहीं दिया वो सम्मान करने का सौभाग्य हमें मिला है.
कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा बाबासाहेब को अपमानित करने का काम किया है। बाबासाहेब ने जो संविधान बनाया है, उसके कारण ही आज गरीब माँ का बेटा, मोदी तीसरी बार आपसे सेवा करने का मौका मांग रहा है. "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होशंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज देश के इतिहास का बहुत बड़ा दिन है. आज संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती है.
उनकी जन्मस्थली महू यहां से ज्यादा दूर नहीं है. महू में उनका घर हो या देश-विदेश में वे जहां भी रहे, उन स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य भाजपा सरकार को मिला है. जो सम्मान कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कभी नहीं दिया वो सम्मान करने का सौभाग्य हमें मिला है। कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा बाबासाहेब को अपमानित करने का काम किया है। बाबासाहेब ने जो संविधान बनाया है, उसके कारण ही आज गरीब माँ का बेटा, मोदी तीसरी बार आपसे सेवा करने का मौका मांग रहा है।"