बिहार के पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " एक तरफ हम हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने आपातकाल में संविधान को रद्द करने, संविधान को बंधक बनाने और संविधान को तोड़ने-मरोड़ने का काम किया था."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, "जो लोग सत्ता और सरकार को एक परिवार की मुट्ठी में रखना चाहते हैं, संविधान उनकी आंखों में हमेशा खटकता है इसलिए अब ये लोग संवैधानिक व्यवस्था से हुए चुनाव के नतीजों को अस्वीकार करने की धमकी देने लगे हैं लेकिन इनके मंसूबे कामयाब न हों, इसके लिए हमें एकजुट होकर साथ खड़े रहना है."
इससे पहले बिहार के गया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भी पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन पर निशाना साधा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "घमंडिया अलायंस के पास न कोई विजन है, न कोई विश्वास है... ये लोग जब वोट मांगने जाते हैं, तो भी नीतीश जी के कामों पर वोट मांगते हैं, ये लोग क्यों नीतीश जी और केंद्र सरकार के कामों का क्रेडिट खाते हैं, वो पूरा बिहार जानता है."
Lok Sabha Election: RJD पर पीएम मोदी का वार, बोले- दिया सिर्फ जंगल राज और भ्रष्टाचार