Lok Sabha Election: दिल्ली में 25 मई को चुनाव को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है. डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव का फैसला किया है.
दिल्ली की सातों लोकसभा पर हो रही वोटिंग को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी और सुबह 6 बजे तक मेट्रो ट्रेनें सभी लाइनों पर आधे घंटे के इंटरवल पर चलेंगी.
लेकिन सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी. इसी तरह दिल्ली के 35 रूटों पर डीटीसी बसें सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी जो देर रात तक चलेगी. मेट्रो और डीटीसी बसों की टाइमिंग में ये बदलाव चुनाव की ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों और आम जनता की सुविधा को देखते हुए किया गया है.