Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने दिल्ली में नए चेहरों पर भरोसा जताया है. दिल्ली की 5 सीटों में से 4 सीटों पर नए चेहरे को मौका दिया है. मौजूदा केन्द्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर बीजेपी ने बांसुरी स्वराज को चुनाव मैदान में उतारा है आइये जानते हैं बांसुरी स्वराज के बारे में
बांसुरी स्वराज पू्र्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की अकेली संतान हैं. पिता स्वराज कौशल सु्प्रीम कोर्ट के मशहूर क्रिमिनल वकील हैं वो मिजोरम के गवर्नर भी रह चुके हैं. 1982 में दिल्ली में पैदा हुईं बासुरी 2007 में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में नामांकित किया गया. उन्होने लंदन की मशहूर बीपीपी लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई की और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सेंट कैथरीन कॉलेज से मास्टर ऑफ स्टडीज की डिग्री ली. बांसुरी स्वराज को कानूनी पेशे का करीब डेढ़ दशक का अनुभव प्राप्त है. अपनी निजी प्रैक्टिस के अलावा वो हरियाणा के अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में भी काम करती रही हैं. पिछले साल बांसुरी बीजेपी से जुड़ी और दिल्ली में बीजेपी के कानून प्रकोष्ठ का उन्हें सह संयोजक बनाया गया और अब उन्हें चुनाव मैदान में उतारा गया है.