Lok sabha election: भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक और प्रचलित चेहरा चुनाव मैदान में है. ये है सुपर स्टार पवन सिंह. वो बिहार के रोहतास जिले के काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं. वो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकारों में शुमार हैं.
2014 में पवन सिंह ने बिहार बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में पटना में बीजेपी ज्वाइंन किया था.2024 में बीजेपी के चुनाव लिस्ट में उनका नाम भी थी. पार्टी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से बिहारी बाबू और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन उन्होने बीजेपी को टिकट लौटा दिया दरअसल वो चाहते थे कि बीजेपी उन्हें बिहार के आरा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारे या बिहार-यूपी के किसी भोजपूरी भाषा वाले क्षेत्र से टिकट दे लेकिन बात नहीं बन पाई और पवन सिंह काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया
पवन सिंह की उम्मीदवारी पर अब भोजपुरिया स्टार खेसारी लाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है उन्होने पवन सिंह को शुभकामना दी है. उनका कहना है कि "हमने बहुत सारे लोगों को अपने जीवन में नेता बनते देखा है, लेकिन बिहार का विकास होते नहीं देखा। खेसारी लाल ने पवन सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि मेरा मुद्दा विकास है, मैं विकास की बात करूंगा. वह चुनाव जीते तो बिहार का विकास करें"
पवन सिंह की फिल्मी करियर की बात करें तो पवन सिंह ने भोजपुरी पॉप एल्बमों में सिंगर के तौर पर काम किया। 1997 में उनका पहला एल्बम 'ओढ़निया वाली' आया. उसके बाद 2004 में 'कांच कसैली' रिलीज हुआ। 2008 में पवन सिंह ने एल्बम 'लॉली पॉप लागेलु' को रिलीज किया। पवन सिंह की पहचान 'लॉली पॉप लागेलु' से इंटरनेशनल लेवल की हो गई. इसके बाद 2007 की फिल्म 'रंगली चुनारिया तोहरे नाम में' मेन लीड की भूमिका निभाई.
पवन सिंह ने अब तक 100 से ज्यादा भोजपुरी एल्बम में काम किया है. बतौर सिंगर और एक्टर उनकी काफी मांग है. वो भोजपुरिया फिल्मों के सभी मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री के साथ काम कर चुके हैं.