Lok sabha election: बीजेपी का टिकट ठुकरा कर निर्दलीय चुनाव मैदान में क्यों उतरे भोजपुरी स्टार पवन सिंह?

Updated : Apr 23, 2024 21:13
|
Rupam Kumari

Lok sabha election: भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक और प्रचलित चेहरा चुनाव मैदान में है. ये है सुपर स्टार पवन सिंह. वो बिहार के रोहतास जिले के काराकाट लोकसभा सीट से  निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं. वो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकारों में शुमार हैं. 

2014 में बीजेपी ज्वाइन किया

2014 में पवन सिंह ने बिहार बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में पटना में बीजेपी ज्वाइंन किया था.2024 में बीजेपी के चुनाव लिस्ट में उनका नाम भी थी. पार्टी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से बिहारी बाबू और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन उन्होने बीजेपी को टिकट लौटा दिया दरअसल वो चाहते थे कि बीजेपी उन्हें बिहार के आरा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारे या बिहार-यूपी के किसी भोजपूरी भाषा वाले क्षेत्र से टिकट दे लेकिन बात नहीं बन पाई और पवन सिंह काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया

पवन सिंह की उम्मीदवारी पर अब भोजपुरिया स्टार खेसारी लाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है उन्होने पवन सिंह को शुभकामना दी है. उनका कहना है कि "हमने बहुत सारे लोगों को अपने जीवन में नेता बनते देखा है, लेकिन बिहार का विकास होते नहीं देखा। खेसारी लाल ने पवन सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि मेरा मुद्दा विकास है, मैं विकास की बात करूंगा. वह चुनाव जीते तो बिहार का विकास करें"

 पवन सिंह का फिल्मी करियर 

पवन सिंह की फिल्मी करियर की बात करें तो पवन सिंह ने भोजपुरी पॉप एल्बमों में सिंगर के तौर पर काम किया। 1997 में उनका पहला एल्बम 'ओढ़निया वाली' आया. उसके बाद 2004 में 'कांच कसैली' रिलीज हुआ। 2008 में पवन सिंह ने एल्बम 'लॉली पॉप लागेलु' को रिलीज किया। पवन सिंह की पहचान 'लॉली पॉप लागेलु' से इंटरनेशनल लेवल की हो गई. इसके बाद 2007 की फिल्म 'रंगली चुनारिया तोहरे नाम में' मेन लीड की भूमिका निभाई. 

पवन सिंह ने अब तक 100 से ज्यादा भोजपुरी एल्बम में काम किया है. बतौर सिंगर और एक्टर उनकी काफी मांग है. वो भोजपुरिया फिल्मों के सभी मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री के साथ काम कर चुके हैं. 

Pawan Singh

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा