लोकसभा चुनाव के छठे चरण में VIP वोटर्स भी लगातार पोलिंग सेंटर्स पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा ने मतदान किया. प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा ने वोट डालने के बाद कहा, यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. सभी युवाओं से संविधान बचाने और सकारात्मक बदलाव के लिए वोट करने का अनुरोध करता हूं." प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा ने मतदान के बाद कहा, "बाहर आकर वोट करें। बदलाव का हिस्सा बनें."
इससे पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी , AAP सांसद स्वाति मालीवाल , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मतदान करने पहुंचे. दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बहुत बड़ी बात है. प्रधानमंत्री ने मान लिया कि शराब नीति के तथाकथित मामले में एक भी सबूत नहीं मिला इससे बड़ी बात क्या हो सकती है? आपके पास इतनी बड़ी-बड़ी एजेंसी है. 500 से ज्यादा जगहों पर आपने छापे मारे फिर भी एक सबूत नहीं मिला तो इससे पता चलता है कि आपका पूरा आरोप बेबुनियाद था."
Lok Sabha Election: मल्लिकार्जुन खड़गे की वोटर्स से अपील, इस मुद्दे पर करें मतदान