बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी कार्यालय दिल्ली में जारी है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे हैं. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत शीर्ष नेता मौजूद हैं.
ऐसे कयास हैं कि इस मीटिंग के बाद लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. इस लिस्ट में 100 से ज्यादा कैंडिडेट्स के नाम हो सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई और हाई प्रोफाइल सीटों के उम्मीदवारों का नाम इस पहली लिस्ट में हो सकता है.
इसके अलावा इस लिस्ट में उन सीटों का नाम होगा, जहां बीजेपी 2019 में हारी थी. बीजेपी की कोशिश है कि वक्त रहते इन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया जाए जिससे उन्हें प्रचार के लिए ज्यादा समय मिले.