Lok Sabha Elections 2024: editorji की चुनावी यात्रा में आगे बढ़ते हुए विक्रम चंद्रा (Vikram Chandra) जब राजस्थान पहुंचे. तो उन्हें कांग्रेस के सीनियर लीडर सचिन पायलट (Sachin Pilot) चुनावी जनसभा करते हुए मिल गए. इसके बाद सचिन पायलट ने editorji की टीम को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और editorji के शो The India Story में EXCLUSIVE बातचीत की. विक्रम चंद्रा ने editorji के शो 'The India Story: Road To 2024' के तहत कांग्रेस के सीनियर लीडर सचिन पायलट (Sachin Pilot) का EXCLUSIVE इंटरव्यू लिया. इस दौरान सचिन पायलट ने राजस्थान के माहौल से लेकर केंद्र की तरफ से एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया. सचिन पायलट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से लेकर कांग्रेस के फ्रीज बैंक खातों तक पर बात की.
'निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल रहे हैं'
विक्रम चंद्रा से बात करते हुए सचिन पायलट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठाया. सचिन पायलट बोले- निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल रहे हैं. निर्वाचन आयोग के अधिकारी इस्तीफा दे रहे हैं. चंडीगढ़ में जो खुला खेल हुआ वो हम सब देख रहे हैं. सांसदों को निष्कासित कर बिल पास कराना कहां का लोकतंत्र ?. देश की चुनौती को देखते हुए INDIA गठबंधन हुआ.'
'संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करने की साजिश'
विक्रम चंद्रा से बात करते हुए सचिन पायलट बोले- 'मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बैंक खाते सीज किए जा रहे हैं. जिस पार्टी ने सबसे ज्यादा चुनावी चंदा लिया उनपर एक्शन नहीं लिया गया. आज संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है. संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करने की साजिश हो रही है.
लोग अब बदलाव चाहते हैं- सचिन पायलट
द इंडिया स्टोरी के सीधी बात करते हुए सचिन पायलट बोले कि, 'लोग अब बदलाव चाहते हैं. 10 साल में लोग ऊब गए हैं. 2 बार जिताने के बाद भी प्रदेश को कुछ नहीं मिला. BJP ने जो खुद से वादे किए वो पूरे नहीं किए. अमीर-गरीब में खाई बहुत बढ़ गई है. धरातल पर गरीब और गरीब हो गया.'
मतदाता आईना दिखाना जानता है- पायलट
सचिन पायलट ने सवाल पूछा कि, 'BJP कॉन्फिडेंट है तो विपक्ष के नेताओं को क्यों जोड़ रही है?. आपको कांग्रेस के सांसदों को तोड़ने की क्या जरूरत है?. धरातल पर वास्तविकता कुछ और है. मतदाता आईना दिखाना जानता है. कांग्रेस के उम्मीदवार बीजेपी से अच्छे. हम पहले से काफी बेहतर परफॉर्म करेंगे.'
Click कर देखें पूरा शो: Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के दिल में कौन ? ग्राउंड जीरो से देखें Vikram Chandra की रिपोर्ट