देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं.पहले चरण का मतदान हो चुका है.हम लगातर अपनी पोल रिपोर्ट में आपको देश की उन ख़ास लोकसभा सीटों से जुड़ी तमाम जानकारी दे रहे हैं जहां चुनावी मुक़ाबला टक्कर का हैं. इसी क्रम में आज हम बात कर हैं 'सारण' लोकसभा सीट की, जहां से वर्तमान सांसद और बीजेपी के कद्दावर नेता राजीव प्रताप रूडी और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच कांटे की टक्कर है.
सारण लोकसभा सीट को बिहार के पूर्व सीएम और लालू प्रसाद यादव का गढ़ माना जाता है. RJD नेता लालू प्रसाद यादव इस लोकसभा सीट से साल 1977, 1989, 2004 और 2009 में यानी कुल 4 बार सांसद रहे चुके हैं हैं. वहीं बीजेपी के कद्दावर नेता राजीव प्रताप रूडी भी साल 1996, 1999, 2014 और 2019 यानी कुल 4 बार सारण से सांसद रह चुके हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि साल 2014 और 2019, दोनों ही लोकसभा चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने सारण लोकसभा सीट से चुनाव जीता है.
2014 के चुनाव में रूडी ने लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को 40,948 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद के उम्मीदवार चंद्रिका राय को 1,38,411 वोटों के अंतर से हराया था.
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर बारी-बारी से 7 चरण में चुनाव होंगे. सारण में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. वहीं, जून को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी होंगे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कौन है लंदन रिटर्न इकरा हसन? जो कैराना लोकसभा सीट से हैं सपा उम्मीदवार