Lok Sabha Elections 2024: नितिन गडकरी EXCLUSIVE, महाराष्ट्र की कहानी, दिग्गजों की जुबानी !

Updated : Apr 12, 2024 19:56
|
Editorji News Desk

Lok Sabha Elections 2024: editorji की चुनावी यात्रा इस हफ्ते महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) पहुंची. जहां हमारी मुलाकात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से हुई. editorji के इलेक्शन स्पेशल शो 'The India Story: Road To 2024' में नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव पर खुलकर बात की. उन्होंने जाति, धर्म के आधार पर पॉलिटिक्स करने वालों को जमकर फटकार लगाई. विक्रम चंद्रा (Vikram Chandra) और नितिन गडकरी के बीच 20 से ज्यादा मिनट तक चुनाव पर चर्चा हुई. 

गडकरी बोले- जो करे जात की बात, उसे कसके पड़ेगी लात
editorji से बात करते हुए नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, 'जो करे जात की बात, उसे कसके पड़ेगी लात. जाति, पंत, धर्म से ऊपर उठकर जनता हमें चुनेगी. मैंने जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया. नेता के लिए लोगों का प्रेम ही सबसे बड़ी पूंजी होती है.'

कांग्रेस ने 80 बार संविधान को बदला- गडकरी
विपक्ष के संविधान खतरे वाले बयान पर भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तंज कसा. नितिन गडकरी बोले, 'जब कन्विन्स करने की क्षमता खत्म होने लगती है तो लोग कंफ्यूज करते हैं. कांग्रेस ने 80 बार संविधान को बदला. लोकतंत्र हमारी आस्था है. हम गुड गवर्नेंस के पक्षधर हैं. कांग्रेस अमेठी और रायबरेली भी हार गई. वोट न मिलने पर कहा जाता है EVM गड़बड़ है. 

महंगाई पर क्या बोले नितिन गडकरी
देश में लोगों की जेब को जलाने वाली महंगाई पर बोलते हुए गडकरी ने कहा, 'महंगाई का मुद्दा डिमांड और सप्लाई से जुड़ा है. महंगाई का सबसे बड़ा कारण फ्यूल के रेट बढ़ना है. मैं 2004 से बायोफ्यूल की बात कर रहा हूं. प्रोडक्शन कॉस्ट कम करके प्रोडक्टिविटी बढ़ानी होगी. नागपुर में हमारा राफेल तैयार हो रहा है.' 

'मेरी इंडस्ट्री सबसे ज्यादा GST देती है'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगे कहा कि, 'मेरी इंडस्ट्री साढ़े 4 करोड़ लोगों को जॉब दे चुकी है. मेरी इंडस्ट्री सबसे ज्यादा GST देती है. आज लोगों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का विश्वास जगा है. लोगों को मोदी सरकार से उम्मीद है. अब मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में होगी और एक्सपोर्ट दुनिया में किया जाएगा. 

गडकरी ने किया जीत का दावा 
नितिन गडकरी ने विक्रम चंद्रा से बातचीत में दावा करते हुए कहा कि, 'महाराष्ट्र और विदर्भ में हम चुनाव जीतेंगे. महाराष्ट्र में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेंगे. देश की जनता हमकों समर्थन देगी. महायुति के लिए चुनाव अच्छे होंगे, हम चुनकर आएंगे. मोदी जी के नेतृत्व के काम की चर्चा पूरे विश्व में. पॉलिटिक्स का मतलब पावर पॉलिटिक्स नहीं होता. मुझे सुविधा की राजनीति कभी मान्य नहीं रही.'

'रोड एक्सीडेंट में मैं कामयाब नहीं हो पाया'
editorji से EXCLUSIVE बातचीत में नितिन गडकरी ने माना कि वो रोड एक्सीडेंट कम करने में उतने कामयाब नहीं हो पाए जितना उन्होंने सोचा था.

देवेंद्र फडणवीस से EXCLUSIVE बातचीत

नागपुर में ग्राउंड जीरो से अपनी रिपोर्ट तैयार करते हुए हमें महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी रैली करते हुए दिखे तो हमने उनके दिल की बात जानने में देरी नहीं की. हमने देवेंद्र फडणवीस से सीधी चुनावी बात की. उन्होंने कहा, 'PM मोदी की लहर है, हम रिकॉर्ड बनाएंगे. महाराष्ट्र में हम हमारे पिछले रिकॉर्ड को तोड़ेंगे. सीट शेयरिंग का मामला थोड़ा बचा है पर वो हो जाएगा. NDA पक्का 400 पार सीटें जीत रही है.'

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री से EXCLUSIVE बातचीत

महाराष्ट्र के सावंतवाड़ी (Sawantwadi) में ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हुए editorji की टीम की मुलाकात महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) से हो गई. जिन्होंने editorji के विक्रम चंद्रा (Vikram Chandra) को मंच पर सम्मानित भी किया. दीपक केसकर सावंतवाड़ी से लोकल विधायक भी हैं. उन्होंने editorji से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि सभी वोट राज्य की समृद्धि और प्रगति के लिए जाएंगे. क्योंकि अभी लोगों को ये एहसास हो रहा है कि महाराष्ट्र प्रगति कर रहा है. इस सरकार द्वारा महाराष्ट्र के गौरव को दोबारा स्थापित किया जाएगा. और कई बार लोग राजनीति करने की कोशिश करते हैं और वे केवल आरोपी बनाते हैं लेकिन लोगों के लिए काम नहीं करते, यही अंतर है और लोगों को जल्द ही इसका एहसास होगा और मोदी फैक्टर एक बड़ा फैक्टर है. क्योंकि हर कोई देश के बारे में सोचता है. और माननीय मोदी जी ने देश को जो गौरव दिलाया है वो बहुत महत्वपूर्ण है और इसीलिए मुझे लगता है कि जब संसद की बात आती है तो ये निश्चित रूप से देश का गौरव होता है और वो सिर्फ मिस्टर मोदी हैं.'

'उद्धव सिर्फ सहानुभूति लेने की कोशिश कर रहे'
editorji से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री दीपक केसरकर ने उद्धव और आदित्य ठाकरे पर भी तंज कसा. उन्होने कहा, 'लोग सिर्फ कैडर के बारे में सोचते हैं. लेकिन वे उस सामान्य व्यक्ति के बारे में नहीं सोचते जो वोट देने जा रहा है. वो जो सोचता है वो ज्यादा महत्वपूर्ण है. और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ये कहकर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं कि मैंने कुछ खो दिया है जो तथ्य नहीं है. दरअसल वो अपने ही कैडर के साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हैं. उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने महाराष्ट्र में कोई काम नहीं किया इसलिए पूरा कैडर उनसे दूर चला गया. और वो ये कहकर सहानुभूति की लहर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं कि किसी ने उन्हें इस तरह धोखा दिया है. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. दरअसल लोग उनसे कह रहे थे कि वो बने रहें लेकिन राज्य के लिए काम करें. मूल गठबंधन के लिए काम करें जो उन्होंने नहीं किया. जब चुनाव की बात आएगी तो हम उन्हें बेनकाब करेंगे. हालांकि हम उनका सम्मान करते हैं और आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) पैसे लेने का आरोप लगा रहे हैं. किसी ने पैसा नहीं लिया है. आदित्य केवल सात दिन के लिए मंत्रालय गए थे. क्या वो बीमार थे? वो एक युवा है.

सभी 48 सीटें जीतने का किया दावा
लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त दीपक केसरकर बोले, 'मुझे लगता है कि हम 48 में से 48 सीटें जीतेंगे. इसमें एक या दो संसदीय सीटों का अंतर हो सकता है. देखो अब वे प्रचार कर रहे हैं. क्या हम चुनाव प्रचार कर रहे हैं? जब हम राज्य में आएंगे तो वे पूरी तरह बेनकाब हो जाएंगे और लोगों को पता चल जाएगा कि वे सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए साथ आये हैं. उनकी विचारधारा कार्यशैली में कोई समानता नहीं है और न ही वे राज्य या देश के लिए काम कर रहे हैं.

वरिष्ठ पत्रकार कुमार केतकर से खास बातचीत

पॉलिटिक्स में हर पार्टी, हर नेता अपनी जीत का दावा जरूर करते हैं. इसलिए महाराष्ट्र की जमीनी हकीकत और जनता के मूड को समझने के लिए editorji ने महाराष्ट्र की नब्ज को करीब से समझने वाले वरिष्ठ पत्रकार कुमार केतकर से भी बातचीत की. जिन्होंने कहा कि, 'महाराष्ट्र इस वक्त बेहद कंफ्यूजिंग स्टेट है. महाराष्ट्र जितना कंफ्यूजन किसी राज्य में नहीं है. महाराष्ट्र में कोई भी गठबंधन स्वीप नहीं करेगा. दोनों ही साइड से लोकतंत्र बचाने की बात हो रही है. दोनों साइड महाराष्ट्र को करप्शन से बचाने की बात कर रहे हैं. दोनों ही साइड कह रहे हैं कि वो मराठाओं का सम्मान कर रहे हैं. दोनों साइड के पास कोई अलग प्रोग्राम नहीं है. 

बता दें कि लोकसभा चुनाव में सीटों के हिसाब से महाराष्ट्र देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. यहां लोकसभा की 48 सीटें हैं. यही वजह है कि राजनीतिक गलियारों में यूपी के बाद सबसे ज्यादा चर्चा महाराष्ट्र की हो रही है. 

The India Story के बाकी एपिसोड यहां देखें-
Lok Sabha Elections 2024: मोदी की हैट्रिक या विपक्ष की जीत? दिल्ली से editorji की चुनावी यात्रा...

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के दिल में कौन ? ग्राउंड जीरो से देखें Vikram Chandra की रिपोर्ट

Nitin Gadkari

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा