Lok Sabha Elections 2024: यूपी के अमरोहा में रैली के दौरान PM मोदी ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की खूब तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि, 'अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा. खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया है और सीएम योगी की सरकार शमी के नाम से स्टेडियम भी बनवा रही है.'
ये भी पढ़ें: Liquor की दुकानें, Banks, स्कूल, कॉलेज...Voting के दिन क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद ? जानें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरोहा की रैली में कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है. इस चुनाव में आप का एक-एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है.
भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है. लेकिन INDIA गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगती है. इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा है.
लोकसभा चुनाव लाइव अपडेट: Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 LIVE: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने नागपुर में डाला वोट