Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता दिलीप घोष की गाड़ी पर पथराव हुआ, जिसमें दो जवान के घायल होने की खबर सामने आ रही है. बर्धमान में बीजेपी के उम्मीदवार दिलीप घोष को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा, जब वह कुछ शिकायतें मिलने के बाद एक मतदान केंद्र पर जा रहे थे.
टीएमसी समर्थकों ने उनका रास्ता रोक लिया और 'वापस जाओ' के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी नेता के काफिले पर भी पत्थर फेंके गए और इसके चलते कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. गौरतलब है कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने कथित रूप से ईवीएम के खराब होने और एजेंटों को बूथों में प्रवेश करने से रोकने की करीब 1,088 शिकायतें दर्ज की हैं.
ये भी पढ़ें: Sushil Kumar Modi : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
बता दें कि सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आईं. हालांकि चुनाव अधिकारियों ने दावा किया है कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. वहीं, बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.