Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी यादव EXCLUSIVE, बिहार किस पर लुटाएगा प्यार?

Updated : May 10, 2024 17:55
|
Editorji News Desk

Lok Sabha Elections 2024: editorji की चुनावी यात्रा इस हफ्ते बिहार (Bihar) के जहानाबाद (jehanabad) पहुंची, जहां हमारी मुलाकात RJD नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से हुई. editorji के इलेक्शन स्पेशल शो 'The India Story: Road To 2024' में RJD नेता तेजस्वी यादव से लोकसभा चुनाव पर खुलकर बातचीत हुई. जहां तेजस्वी यादव जीत को लेकर आश्वस्त दिखे तो वहीं उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. विक्रम चंद्रा (Vikram Chandra) और तेजस्वी यादव के बीच जनता के मौजूदा मूड पर भी बातचीत हुई.

बिहार इस बार चौंकाने वाला रिजल्ट देगा- तेजस्वी

RJD नेता तेजस्वी यादव से जब बिहार के मूड पर बात हुई तो उन्होंने कहा, 'बिहार इस बार चौंकाने वाला रिजल्ट देगा.' तेजस्वी यादव ने कहा लोग चाहते हैं कि मुद्दे पर बात हो न कि मोदी की बात हो, मुद्दा है बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई का. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, "बिहार को केवल ठगा है और झूठ बोला गया है...बिहार को स्पेशल पैकेज भी नहीं दिया गया." तेजस्वी ने आरोप लगाया, "पीएम के पास बिहार और बिहार के लोगों के लिए कोई भी विजन नहीं है, पलायन को कैसे रोका जाए?." उन्होंने ये भी नहीं बताया." तेजस्वी यादव ने कहा, "पीएम मोदी ने बिहार की बाढ़ के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा और इस मुद्दे पर नेपाल से भी कोई बात नहीं हुई."

आरक्षण के मुद्दे पर क्या बोले तेजस्वी?

खास बातचीत में तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया, पीएम मोदी मुसलमानों के नाम पर पूरे आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं, हमने कास्ट बेस सर्वे के आधार पर आरक्षण को बढ़ाया है...आरक्षण देने का काम लालू जी ने और हमारी सरकार ने किया." तेजस्वी ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा, "हम लोगों ने मांग की थी कि रिजर्वेशन को शेड्यूल-9 में लाया जाए."

परिवारवाद के मुद्दे पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

जब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से परिवारवाद को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बीजेपी पर ही निशाना साधा. प्रज्वल रेवन्ना के मुद्दे पर भी तेजस्वी यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और ये भी कहा, "बीजेपी के राज में महिलाएं महंगाई से त्रस्त हैं." तेजस्वी यादव ने महिला पहलवानों का भी मुद्दा उठाया. अपनी हेल्थ के बारे में तेजस्वी बोले कि डॉक्टर ने उन्हें तीन हफ्ते के बेड रेस्ट का सुझाव दिया है. मछली वाले विवाद पर भी तेजस्वी ने सफाई दी और कहा, "वो वीडियो नवरात्र से पहले का था."

कई मौकों पर साध चुके हैं निशाना

बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर RJD नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पीएम मोदी पर कई मुद्दों के बहाने निशाना साध चुके हैं. हाल ही में तेजस्वी यादव के मछली वाले वीडियो पर काफी बवाल  भी हुआ था और बीजेपी ने उनको आड़े हाथों लिया था. हालांकि, बाद में तेजस्वी यादव ने एक अन्य पोस्ट करके बीजेपी पर वार करने के साथ ही सफाई भी दी. 

The India Story के बाकी एपिसोड यहां देखें-

Lok Sabha Elections 2024: नितिन गडकरी EXCLUSIVE, महाराष्ट्र की कहानी, दिग्गजों की जुबानी !

Yusuf Pathan EXCLUSIVE: 'दीदी आपने मुझे कहां फंसा दिया...' editorji से बातचीत में रो पड़े युसूफ पठान

Tejashwi Yadav

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा