लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. यूपी की 10 समेत तीसरे चरण की 93 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान किया जा रहा है. तीसरे चरण में 120 महिलाओं समेत 1,300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 17.24 करोड़ से अधिक वोटर्स कर रहे हैं.
गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटों समेत कुल 93 सीटों पर तीसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज वोट डालेंगे. बात अगर दिग्गजों की करें तो डिंपल यादव, अमित शाह और सुप्रिया सुले समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है. वोटर्स में उत्साह भी देखते ही बन रहा है और पोलिंग सेंटर्स पर लंबी कतारें लगी हैं. इससे पहले पोलिंग सेंटर्स पर भी सभी तैयारियां पूरी की गईं.
Election Commission: सोशल मीडिया पर फर्जी सामग्री 3 घंटे में हटाएं राजनीतिक दल, चुनाव आयोग का आदेश