देश में लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Eelctions 2024) शुरू हो चुके हैं. इंडिया ब्लॉक बीजेपी को चुनौती देने की हर संभव कोशिश कर रही है.इसी के चलते समाजवादी पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा के पूर्व संसाद रहे मरहूम मुनव्वर हसन की बेटी इक़रा हसन को उम्मीदवार बनाया है. मुनव्वर हसन कैराना लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं.
मुनव्वर हसन के निधन के बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी तबस्सुम हसन ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. 2019 में इकरा की मां तबस्सुम हसन फिर से चुनाव मैदान में उतरीं, लेकिन बीजेपी के प्रदीप चौधरी से हार गई थीं. बीजेपी ने एक बार फिर प्रदीप चौधरी पर दांव लगाया है.
इक़रा हसन ने दिल्ली विश्वविधालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद इक़रा आगे की पढ़ाई ले लिए लंदन चली गयीं. हालाकिं इसके बाद कोरोना ने दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद इक़रा को वापसी भारत वापस आना पड़ा. इकरा हसन पूर्व में जिला पंचायत सदस्य पद पर अपनी किस्मत आजमा चुकी है.इसमें उन्हें एमएलसी वीरेंद्र सिंह के पुत्र मनीष चौहान के सामने हार का सामना करना पड़ा था.
साल 2022 का विधानसभा चुनाव आया तो एक मामले में इक़रा के भाई और विधायक नाहिद को जेल जाना पड़ गया था.आदर्श आचार सहिंता के दौरान वह पर्चा दाखिल कर गए थे. चुनाव के दौरान जेल में बंद नाहिद हसन सहारा बनीं. उनकी छोटी बहन इकरा हसन ने मशक्कत कर बड़े भाई को चुनाव में विजय हासिल कराई. नाहिद हसन ने कैराना विधानसभा से लगातार तीन चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: मैं चुनाव नहीं लडूंगा, मोदी- शाह का नाम प्रस्तावित करने के लिए धन्यवाद- छगन भुजबल