Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के दिल में कौन ? ग्राउंड जीरो से देखें Vikram Chandra की रिपोर्ट

Updated : Apr 01, 2024 18:55
|
Editorji News Desk

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के दिल में कौन, BJP या कांग्रेस ? इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए editorji की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंच गई. editorji की चुनावी यात्रा में आगे बढ़ते हुए विक्रम चंद्रा (Vikram Chandra) ने जमीनी हकीकत जानने के लिए अलवर, दौसा और जयपुर देहात जैसे इलाकों में स्थानीय लोगों से बात की. ग्रामीण और दूर दराज वाले एरिया में लोगों का मूड क्या है ? महंगाई, रोजगार जैसे मुद्दों पर उनका क्या कहना है ? क्या राजस्थान में BJP 2014 और 2019 वाला प्रदर्शन दोहरा पाएगी या कांग्रेस 10 साल का अपना सूखा खत्म कर पाएगी. ये सब जानने की कोशिश इस स्पेशल शो में की गई. editorji के शो 'The India Story: Road To 2024' में लोगों ने दिल खोलकर अपनी बात रखी. कोई बीजेपी से खुश नज़र आया तो कोई खफा. किसी ने कांग्रेस की कमियां गिनाई तो किसी ने की तारीफ. 

भूपेंद्र यादव से EXCLUSIVE बातचीत 
ग्राउंड जीरो पर लोगों के दिल की बात जानने के बाद editorji की टीम लोकसभा चुनाव के लिए पसीना बहा रहे नेताओं का हाल जानने पहुंची. विक्रम चंद्रा ने editorji के शो 'The India Story: Road To 2024' के तहत केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) से खास बातचीत की. भूपेंद्र यादव यूं तो भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. मोदी सरकार में मंत्री हैं. सरकार और संगठन दोनों में उनकी अच्छी खासी पकड़ है. लेकिन इन सबके बावजूद उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने का एक्सपीरियंस नहीं है. वो पहली बार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यही वजह है कि अलवर से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने के बाद भूपेंद्र यादव कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वे एक दिन में करीब 26 चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. इसके पीछे उनका तर्क है कि चुनाव में हर एक वोट जरूरी होता है. 

PM मोदी के प्रति लोगों में क्रेज- भूपेंद्र यादव
द इंडिया स्टोरी में सीधी चुनावी बात करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि, 'PM मोदी के प्रति लोगों में जबरदस्त क्रेज है. पूरे चुनाव का विषय मोदी की गारंटी है. लोकतंत्र में हर एक वोट मायने रखता है. मोदी जो सपने बुनते हैं उसे हकीकत बनाते हैं. मोदी की गारंटी मतलब- सही समय पर विकास.

'हमारी पार्टी किसी परिवार की पार्टी नहीं है'
विक्रम चंद्रा से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'मैं सुबह से शाम तक उनके (विपक्ष के) झूठ ही सुनता हूं. झूठ के आधार पर दुनिया चला नहीं करती. NDA कायम है, UPA का नाम क्यों बदल दिया?. जिसे अपने नाम पर विश्वास न हो, उसपर देश क्या विश्वास करेगा?' पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में भी बीजेपी अच्छा करेगी. PM का एजेंडा 2047 का विकसित भारत.'

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले भूपेंद्र यादव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलते हुए अलवर से बीजेपी उम्मीदवार भूपेंद्र यादव ने कहा, 'केजरीवाल के खिलाफ पहली पिटीशन कांग्रेस ने दी थी. झूठ के आधार पर दुनिया चला नहीं करती. उत्तर से दक्षिण तक BJP की स्वीकार्यता बढ़ी है. 

सचिन पायलट का Exclusive इंटरव्यू
अलवर से बीजेपी उम्मीदवार भूपेंद्र यादव से बात करने के बाद editorji की चुनावी यात्रा विपक्ष की तैयारियों का जायजा लेने आगे बढ़ी. इसी के तहत विक्रम चंद्रा ने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे कांग्रेस के सीनियर लीडर सचिन पायलट (Sachin Pilot) का EXCLUSIVE इंटरव्यू लिया. इस दौरान सचिन पायलट ने राजस्थान के माहौल से लेकर केंद्र की तरफ से एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया. सचिन पायलट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से लेकर कांग्रेस के फ्रीज बैंक खातों तक पर बात की. 

'संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करने की साजिश'
विक्रम चंद्रा से बात करते हुए सचिन पायलट बोले- 'मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बैंक खाते सीज किए जा रहे हैं. जिस पार्टी ने सबसे ज्यादा चुनावी चंदा लिया उनपर एक्शन नहीं लिया गया. आज संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है. संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करने की साजिश हो रही है.

निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल रहे हैं- पायलट
विक्रम चंद्रा से बात करते हुए सचिन पायलट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठाया. सचिन पायलट बोले- निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल रहे हैं. निर्वाचन आयोग के अधिकारी इस्तीफा दे रहे हैं. चंडीगढ़ में जो खुला खेल हुआ वो हम सब देख रहे हैं. सांसदों को निष्कासित कर बिल पास कराना कहां का लोकतंत्र ?. देश की चुनौती को देखते हुए INDIA गठबंधन हुआ.'

लोग अब बदलाव चाहते हैं- सचिन पायलट
द इंडिया स्टोरी के सीधी बात करते हुए सचिन पायलट बोले कि, 'लोग अब बदलाव चाहते हैं. 10 साल में लोग ऊब गए हैं. 2 बार जिताने के बाद भी प्रदेश को कुछ नहीं मिला. BJP ने जो खुद से वादे किए वो पूरे नहीं किए. अमीर-गरीब में खाई बहुत बढ़ गई है.  धरातल पर गरीब और गरीब हो गया.'

मतदाता आईना दिखाना जानता है- पायलट
सचिन पायलट ने सवाल पूछा कि, 'BJP कॉन्फिडेंट है तो विपक्ष के नेताओं को क्यों जोड़ रही है?. आपको कांग्रेस के सांसदों को तोड़ने की क्या जरूरत है?. धरातल पर वास्तविकता कुछ और है. मतदाता आईना दिखाना जानता है. कांग्रेस के उम्मीदवार बीजेपी से अच्छे. हम पहले से काफी बेहतर परफॉर्म करेंगे.'

ये भी पढ़ें: Sachin Pilot Interview: 'संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करने की हो रही साजिश'... editorji से बोले सचिन पायलट

Lok Sabha Elections 2024

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा