Jammu Kashmir Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी मतदान हो रहा है. इस बीच पूर्व CM और PDP नेता महबूबा मुफ्ती पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के हिरासत में लिया गया है.
महबूबा मुफ्ती ने लगाए ये आरोप
अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए पूछा कि 'मेरे वर्करों को क्यों तंग कर रहे हैं? कल रात से मेरे वर्कर्स को बंद करना शुरु हो गया है. अटल बिहारी बाजपेयी जी ने फ्री एंड फेयर चुनाव की शुरुआत की थी. अनंतनाग में हर जगह हमारे लोग बंद हैं. महबूबा मुफ्ती को रोका जा रहा है. एलजी साहब से कहना चाहती हूं कि मुझे पहले ही कह देते चुनाव नहीं लड़ो. मशीनों में खरीबी की शिकायत मिल रही है.'
बता दें जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान हो रहा है. अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ सहित 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जबकि बीजेपी ने अनंतनाग-राजौरी सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है.
लोकसभा चुनावों के छठे चरण में शनिवार को एक केंद्र शासित प्रदेश समेत आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है.
कहां कितनी सीटों पर वोटिंग ?
इन आठ राज्यों में दिल्ली की सभी सात सीटों पर
हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान हो रहा है
इसके अलावा बिहार की आठ सीटों पर
जम्मू और कश्मीर की एक सीट पर
झारखंड की चार सीटों पर
ओडिशा की छह सीटों पर
उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर और
पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है.
छठे चरण की हॉट सीटें कौन सी हैं ?
छठे चरण की 58 में से प्रमुख सीटें हैं- नई दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक और उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर और आज़मगढ़.
इनके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-रजौरी, पश्चिम बंगाल की तामलुक मेदिनीपुर, हरियाणा की करनाल, कुरुक्षेत्र, गुड़गांव, रोहतक और ओडिशा की भुवनेश्वर, पुरी और संबलपुर सीटें प्रमुख हैं.
लोकसभा चुनाव के इस चरण में कई महत्वपूर्ण सीटें हैं, जहां कई दिग्गज नेताओं का भविष्य EVM में बंद होगा.
संबित पात्रा
संबित पात्रा बीजेपी के मुखर प्रवक्ता हैं. वो ओडिशा से आते हैं और पुरी संसदीय सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
धर्मेंद्र प्रधान
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के संबलपुर सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
महबूबा मुफ़्ती
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग राजौरी सीट से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती चुनावी मैदान में हैं. लेकिन विपक्षी इंडिया गठबंधन में होने के बावजूद नेशनल कांफ्रेंस ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है. यहां से नेशनल कांफ्रेंस ने मिया अल्ताफ़ को उतारा है.
मेनका गांधी
उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट से दोबारा पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी खड़ी हैं. इस बार उनके बेटे वरुण गांधी को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है.
मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने हरियाणा की करनाल सीट से मैदान में उतारा है.
दिल्ली में घमासान
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है. यहां चार सीटों पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस लड़ रही है.
बांसुरी स्वराज
नई दिल्ली सीट से भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज मैदान में हैं. वो पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. वे पेशे से वकील हैं.
सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी के नेता हैं और नई दिल्ली लोकसभा सीट के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे हैं.
कन्हैया कुमार Vs मनोज तिवारी
उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी और कांग्रेस प्रत्याशी जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार आमने सामने हैं.
नवीन जिंदल
उद्योगपति और कांग्रेस से सांसद रहे नवीन जिंदल ने हाल ही में पाला बदल कर बीजेपी का दामन थाम लिया था और बीजेपी ने उन्हें कुछ ही घंटों बाद कुरुक्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था.
यूपी में आजमगढ़ सीट
उत्तर प्रदेश की चर्चित सीटों में से एक है आजमगढ़, जिसे समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन वहां से अखिलेश यादव के सीट खाली करने के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ मुलायम सिंह परिवार के सदस्य धर्मेंद्र यादव से जीत गए थे. इस बार भी धर्मेंद्र यादव मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: मल्लिकार्जुन खड़गे की वोटर्स से अपील, इस मुद्दे पर करें मतदान