कर्नाटक (Karnataka) के कोडागु (Kodagu) में चुनाव प्रचार के दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता की कार से कुचलकर मौत हो गई. ये हिट एंड रन का मामला था. जिसके बाद BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोडागु पुलिस स्टेशन के बाहर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं, कोडागु के SP का कहना है कि तीन लोगों के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: West Bengal Violence: सबसे ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स तैनात लेकिन फिर भी वोटिंग के दिन जल रहा पश्चिम बंगाल