लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए जहां देशभर में वोटिंग जारी है वहीं पश्चिम बंगाल में एक बार फिर मतदान के दौरान झड़प का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के बोनपुरा गांव के किस्मत अंगुआ में भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल की कार रोकी गई.
इस मुद्दे पर बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "हमारे मूवमेंट को धीमा करने का प्रयास किया जा रहा है. ये TMC के समर्थक हैं. यहां हमें जानबूझकर रोकने की कोशिश कर रहे हैं. हम चुनाव आयोग को शिकायत कर रहे हैं." छिटपुट झड़प की खबरें पश्चिम बंगाल के अन्य इलाकों से भी सामने आ रही हैं.
Kejriwal Casts Vote: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने डाला वोट, जानें परिवार संग कहां कितना मतदान?