देश में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. इस दौरान देश के कई हिस्सों से चुनाव प्रचार के अजब गज़ब रंग देखने को मिल रहे हैं.इसी बीच अब सोशल मीडिया पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का एक चुनावी जनसभा के दौरान डांस करने का वीडियो वायरल हो गया है.
सरमा ने शनिवार को जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करते हुए अपनी सभाओं के अंत में भाजपा के थीम गीत ‘एक और बार, मोदी सरकार' पर नृत्य किया, जिस पर दर्शक भी झूमने लगे. शिवसागर या मरियानी में रैली के अंत में मुख्यमंत्री ने गीत गाया और नृत्य किया जबकि जनता से भी उनका साथ देने की अपील की.असम में 14 लोकसभा सीटों पर पहले तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान होगा.
मौजूदा वक़्त में असम में बीजेपी के नौ सांसद हैं. सरमा ने इस बार कम से कम 13 सीट जीतने का विश्वास जताया है. भाजपा राज्य में 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि दो सीट उसने सहयोगी दल असम गण परिषद और एक यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के लिए छोड़ दी है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का सामूहिक उपवास आज