Congress Manifesto: 'कैसा लगा कांग्रेस का मेनिफेस्टो?' ये सवाल पूछा है खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश की जनता से. कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी ने मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए कहा, 'कई लोगों ने मुझसे कहा कि ये क्रांतिकारी मैनिफेस्टो है. ये मैनिफेस्टो हिंदुस्तान की जनता के सुझावों से बना है. इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं. आप सभी से आग्रह है कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो के बारे में हमें अपनी राय ई-मेल और मैसेज के माध्यम से भेजें.'
बता दें कि कांग्रेस ने 48 पन्नों का अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणापत्र के जरिए पार्टी युवाओं, महिलाओं और किसानों को लुभाने की कोशिश में जुटी है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में संवैधानिक न्याय का पन्ना भी जोड़ा है. पांच न्याय में हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय पर आधारित है.
किसानों, युवाओं, महिलाओं को लुभाने की कोशिश
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ये वादा किया कि रिजर्वेशन कोटा बढ़ाया जाएगा. वहीं, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसद तक आरक्षण और गरीब लड़कियों को सालाना 1 लाख रुपये की मदद देने का वादा किया गया है.
पार्टी ने युवाओं के लिए भी बड़ा वादा किया. पार्टी ने कहा कि स्नातक के बाद युवाओं को पहली नौकरी सरकार दिलाएगी. वहीं, युवाओं को 30 लाख सरकार नौकरी देने का वादा किया गया है. पार्टी ने न्याय पत्र में मिनिमम मजदूरी 400 रुपये करने का वादा किया गया है. कांग्रेस ने किसानों के लिए एमएसपी पर कानून बनाने का वादा किया है.
ये भी पढ़ें: West Bengal पुलिस ने NIA के अफसरों पर दर्ज की FIR, महिला-उसके पति से मारपीट का आरोप