लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को होने वाली वोटिंग से पहले नेता आस्था में डूबे हुए हैं. इसी कड़ी में नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान माता मंदिर में प्रार्थना की. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. वहीं रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूरा विश्वास है कि सिर्फ रोहतक सीट ही नहीं बल्कि कांग्रेस और उसका गठबंधन हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतेंगे."
मतदान से पहले पोलिंग सेंटर्स पर मॉक पोलिंग की गई. ये वीडियो दिल्ली के लोधी एस्टेट में एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग का है. वहीं ओडिशा के भुवनेश्वर , पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के पोलिंग स्टेशन पर भी तैयारियों का वीडियो सामने आया.