उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने मुस्तफाबाद में चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के वार पर पलटवार करते हुए कहा. "...वे(अरविंद केजरीवाल) भ्रष्टाचार को हराने की बात क्यों नहीं कर रहे हैं... 'रिंकिया के पापा' का मतलब हुआ, बेटियों के पिता। वे बेटियों के पिता को हराने में क्यों लगे हैं? ... कन्हैया कुमार के साथ जाकर अरविंद केजरीवाल के ऊपर जो भारत तोड़ने की साजिश रचने का खुमार चढ़ा है, उसके आगे वे दिमागी रूप से दिवालिया हो गए हैं... आप(अरविंद केजरीवाल) तो बेटियों के भी दुश्मन हैं. आपके घर में तो बेटियों को भी पीटा जाता है... और वे मारने वाले के साथ खड़े होते हैं... अरविंद केजरीवाल और कन्हैया कुमार के साथ न AAP का कार्यकर्ता है और न ही कांग्रेस का कार्यकर्ता है."
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार रात उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में प्रचार किया और कहा कि "दिल्ली के हर इलाक़े में लोगों का ख़ूब प्यार मिल रहा है, इंडिया गठबंधन जीत रहा है.' अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'रिंकिया के पापा को हराना है और कन्हैया कुमार को जिताना है."
General Elections: पवन सिंह को BJP ने पार्टी से निकाला....पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप