Amit Shah Vs Owaisi: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह के वार पर पलटवार किया है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''कल अमित शाह ने कहा कि पिछले 40 साल से हैदराबाद पर रजाकारों का कब्ज़ा है...यहां कोई रजाकार नहीं हैं, जो रजाकार थे वो पाकिस्तान भाग गए... वफादार यहां ठहरकर 40 साल से RSS को हरा रहे हैं और इस बार भी तुमको और मोदी को हराएंगे.''
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी नामांकन दाखिल करने पहुंचे रायबरेली, प्रियंका-सोनिया समेत ये नेता रहे मौजूद
बता दें कि हैदराबाद में माधवी लता के समर्थन में रोड शो करते हुए गृह मंत्री अमित शाह चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा था कि, "इस सीट को रजाकारों से मुक्त कराने की जरूरत है क्योंकि संसद में बीते 40 सालों से रजाकार के प्रतिनिधि बैठे हैं."