Lok Sabha Elections: 'ये लड़ाई लोकतंत्र को बचाने के लिए है...' ये बयान दिया है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने. जिन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए हैदराबाद (Hyderabad) में कांग्रेस की एक बड़ी रैली को संबोधित किया.
राहुल गांधी ने कहा, 'लोकतंत्र पूरे देश की रक्षा करता है. BJP लोकतंत्र को रद्द करना चाहती है. हम लोकतंत्र को रद्द नहीं होने देंगे. ये लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई. मोदी जी 3-4% लोगों के लिए काम करते हैं. PM मोदी के पास CBI, ED है, मीडिया है. हमारे पास सच्चाई और जनता का प्यार है. जीत सच्चाई और जनता की होती है.'
राहुल गांधी ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो देश की आत्मा का मेनिफेस्टो है.'
'मोदी सरकार आने के बाद लोग गरीबी में घुस गए'
राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी सरकार के आने के बाद लोग फिर से गरीबी में घुस गए हैं. इसलिए हम नारी न्याय कानून लाएंगे, जिसमें हर गरीब परिवार की महिला के बैंक अकाउंट में साल में एक लाख रुपए डाले जाएंगे. ये क्रांतिकारी योजना है, जो देश का चेहरा बदल देगी. आप सोचिए, हिंदुस्तान के सबसे गरीब परिवारों को कम से कम एक लाख रुपया कांग्रेस पार्टी की सरकार देने जा रही है. इसका मतलब ये हुआ कि हिंदुस्तान में कोई भी परिवार ऐसा नहीं होगा, जिसकी आदमी एक लाख रुपए साल नहीं होगी.'
'हर रोज 30 किसान आत्महत्या कर रहे'
राहुल ने ये भी कहा कि, 'NDA सरकार आने के बाद 30 किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं. पीएम मोदी ने 16 लाख करोड़ का लोन देश के अमीरों को दे दिया है. किसानों का एक रुपए का भी कर्ज माफ नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें: Modi Vs Sonia: वार-पलटवार ! Sonia Gandhi के 'वार' पर PM Modi का 'पलटवार'...आप खुद सुनिए