Lok Sabha elections: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया के खिलाफ बीजेपी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज की है. बीजेपी ने यतींद्र पर आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है. इस मामले पर बीजेपी की राज्य इकाई ने यतींद्र सिद्धारमैया पर कार्रवाई को लेकर चुनाव आयोग को खत लिखा है.
बता दें सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने गुरुवार को कहा था कि 'उन पर (अमित शाह पर ) गुजरात में हत्या का आरोप है', अमित शाह की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है. लेकिन इस समय वह देश के एक उच्च पद पर विराजमान हैं'.
उधर यतींद्र की टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार भी किया. बीजेपी ने कहा कि 'सिद्धारमैया ने यतींद्र को मैसूरु से टिकट देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया जिससे वह निराश हैं और यही कारण है कि वह ये सब कह रहे हैं.
वह एक छोटा बच्चा है और उसे राजनीति में कोई अनुभव नहीं है. जितना अधिक ये लोग भाजपा और उसके नेतृत्व के खिलाफ बात करते हैं, भाजपा उतनी ही मजबूत होती है'