अमेठी से उम्मीदवार और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा है. स्मृति ईरानी ने कहा, "...एक बात चिंता की है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, लेकिन उनके जीजाजी को जगदीशपुर का पता है... जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है, अगर उनके जीजाजी को जगदीशपुर पता है तो हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति को अब अपनी संपत्ति के कागजात छुपाने की जरूरत है."
इससे पहले बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा था, "कांग्रेस और राहुल गांधी ने हमेशा सनातन व हिंदुत्व को कमजोर करने का काम किया है...ये भगवान राम और रामराज का भी विरोध करते हैं. इन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भी ठुकरा दिया था."
बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरा है.