भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी मामले में चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर रोक लगाई है. खबर है कि चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की रोक लगाई. चुनाव निगरानी संस्था के मुताबिक, रणदीप सुरजेवाला का बयान आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है. बता दें कि इस मामले पर ही चुनाव आयोग ने बीते मंगलवार को कांग्रेस नेता के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
बीजेपी नेता हेमा मालिनी पर टिप्पणी को लेकर EC ने कारण बताओ नोटिस भेजा और 11 अप्रैल तक जवाब मांगा था. बता दें कि बीते दिनों रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी की थी जिस पर काफी बवाल हुआ था. बीजेपी ने भी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला से माफी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था.
बता दें कि बीजेपी ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मथुरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी हेमा मालिनी और भाजपा नेता हेमा मालिनी पर आपत्तिनजक टिप्पणी की. बीजेपी IT सेल के चीफ अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया था.
इस वीडियो में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला लोगों से कहते हुए दिख रहे हैं, कि आप “MLA/MP क्यों बनाते हैं? ताकि वो हमारी आवाज उठा सकें, हमारी बात मनवायें, इसीलिए बनाते होंगे...कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, जो **** के लिए बनाते हैं?”
Delhi के LG ने CM केजरीवाल को लिखा खुला पत्र, आप ने किया पलटवार