लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग में राजनीतिक दिग्गज भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने झालावाड़ स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. वहीं राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी भी वोट डालने पहुंचे. वोटिंग वाले दिन नेताओं के पूजा-अर्चना करने की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जालौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने मतदान से पहले अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लिया. जालौर से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने कहा, "...हमारी लोगों से यही अपील रहेगी कि कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद दें... जालौर में इस बार लोकसभा चुनाव में जनता बदलाव कर रही है." छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने कवर्धा में मतदान किया.
2nd Phase Voting: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने डाला वोट, वोटर्स से की ये अपील