लोकसभा चुनाव के छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. झुलसाने वाली गर्मी के बीच वोटर्स का उत्साह देखते ही बन रहा है और पोलिंग सेंटर्स के बाहर लंबी कतारें लगी हैं. छठे चरण में कुल 11.13 करोड़ मतदाता 889 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.
मतदान से पहले पोलिंग सेंटर्स पर मॉक पोलिंग की गई. ये वीडियो दिल्ली के लोधी एस्टेट में एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग का है. वहीं ओडिशा के भुवनेश्वर , पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के पोलिंग स्टेशन पर भी तैयारियों का वीडियो सामने आया.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मेनका गांधी, मनोहर लाल खट्टर, महबूबा मुफ्ती, राज बब्बर, दिनेश लाल निरहुआ, धमेंद्र यादव, मनोज तिवारी समेत कई हाई-प्रोफाइल चेहरे शामिल हैं. इनके साथ ही धर्मेंद्र प्रधान, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर जैसे मंत्रियों की किस्मत भी शनिवार को EVM में कैद होगी.
Prajwal Revanna: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ विदेश मंत्रालय का एक्शन, जारी किया कारण बताओ नोटिस